मुंबई में ऑटो चलाया, फिल्मी स्टाइल में किया प्यार... कुछ ऐसी थी राजू श्रीवास्तव की दास्तां 

Source: rajusrivastavaofficial/insta

Sep 21, 2022

Priya Sinha

Source: rajusrivastavaofficial/insta

नहीं रहें राजू श्रीवास्तव

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव 41 दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे थे पर आज वे हार गए और उन्होंने दुनिया को अलवीदा कह दिया।

Source: rajusrivastavaofficial/insta

शोक की लहर

राजू श्रीवास्तव के मौत का खबर सामने आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है।

Source: rajusrivastavaofficial/insta

दिल का दौड़ा

10 अगस्त, 2022 को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौड़ा पड़ा था और तब से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

Source: rajusrivastavaofficial/insta

कॉमेडी का शौक

राजू श्रीवास्तव को बचपन से ही कॉमेडी का शौक था और वे एक कॉमेडियन बनना चाहते थे।

Source: rajusrivastavaofficial/insta

मुंबई में चलाते थे ऑटो

राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी का किंग बनने के लिए कड़ी मेहनत की है। एक समय ऐसा भी था जब उनके पास कोई काम नहीं था और उन्हें मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाने पड़े थे।

Source: rajusrivastavaofficial/insta

फिल्मी लव स्टोरी

राजू श्रीवास्तव की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है। अपने प्यार को पाने के लिए राजू ने पूरे 12 सालों तक पापड़ बेले थे।

Source: rajusrivastavaofficial/insta

भाई की शादी में हुआ प्यार

राजू को उनके बड़े भाई की शादी के दौरान उनकी नजरें शिखा से टकराई थीं और बस उन्होंने तय कर लिया था कि वे इसी लड़की से शादी करेंगे।

Source: rajusrivastavaofficial/insta

चिट्ठी के जरिए कही दिल की बात

राजू श्रीवास्तव अक्सर अपनी दिल की बात फिल्मी स्टाइल में एक चिट्ठी के जरिए कहा करते थे। घरवालों के जरिए उन्होंने शिखा के घर रिश्ता भेजा और 17 मई, 1993 को उनकी शादी हो गई।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

शाहिद कपूर समेत इन 5 स्टार्स संग जुड़ा करीना कपूर खान का नाम