इन 5 गंभीर किरदारों से सबको सरप्राइज कर चुके हैं Rajpal Yadav

Mar 16, 2023Vivek Yadav

Source:@rajpalofficial/Insta

अपने कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने वाले बॉलीवुड के कॉमेडी किंग राजपाल यादव आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में जानते हैं उनके उन फिल्मों के बारे में जिसमें उन्होंने गंभीर किरदार कर सबको सरप्राइज कर दिया।

राजपाल यादव को असली पहचान विलेन के किरदार से मिली। साल 2000 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'जंगल' में 'सिप्पा' के रोल में राज पाल यादव ने सबका दिल जीत लिया। इस फिल्म के लिए उनको फिल्मफेयर ने बेस्ट नेगेटिव रोल का अवॉर्ड दिया।

जंगल

फिल्म मैने दिल तुझको दिया में राजपाल यादव खलनायक बने थे। कॉमेडी से हटकर उन्होंने 'मुन्ना' बनकर लोगों को सरप्राइज कर दिया था कि वो किसी भी किरदार में फिट बैठ सकते हैं।

मैने दिल तुझको दिया

अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म 'कंपनी' में भी राजपाल यादव सीरियस एक्टिंग कर चुके हैं। इसमें वो जोसेफ बने थे।

कंपनी

कॉमेडी किंग राजपाल यादव ने जब इसमें एक किन्नर का किरदार अदा किया तो हर कोई दंग रह गया।

अर्ध

राजपाल यादव रोमांस करते हुए भी नजर आ चुके हैं। मैं मेरी पत्नी और वो फिल्म में वो 'छोटे बाबू' बनकर रोमांस करते हुए नजर आए थे।

मैं मेरी पत्नी और वो

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें