राजपाल यादव बॉलीवुड के ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी के दम पर फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपनी कॉमिक टाइमिंग और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजपाल यादव ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है।
आज कॉमेडियन के तौर पर मशहूर राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत नेगेटिव रोल से की थी। लेकिन फिल्मों में अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों को हंसाने वाले राजपाल यादव आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं।
आज राजपाल अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी नेटवर्थ और कमाई के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बनाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजपाल यादव की कुल संपत्ति 83 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट है।
राजपाल यादव एक फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये और फिल्म प्रोफिट का कुछ हिस्सा लेते हैं। वहीं, ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह 1 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं।
उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले राजपाल यादव का मुंबई में अपना फ्लैट है, जो काफी लग्जरी है। इसके अलावा उन्होंने देश में कई रियल स्टेट प्रापर्टी में भी इन्वेस्ट भी किया है।
राजपाल के पास कुछ लग्जरी कारें भी हैं जिनमें होंडा एकॉर्ड, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज आदि ब्रांड शामिल हैं।
राजपाल यादव के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अब तक करीब 150 फिल्मों में काम किया है। जल्द ही वह 'वेलकम टू द जंगल', 'सुपर धमाल डॉट कॉम' और 'मालामाल वीकली 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।