इन फिल्मों को रिजेक्ट कर चुके हैं राजकुमार राव
Source:@rajkummar_rao/Insta
डेब्यू फिल्म
राजकुमाव ने साल 2010 में फिल्म लव, सेक्स और धोखा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Source:@rajkummar_rao/Insta
छपाक
फिल्म छपाक में विक्रांत मेसी की जगह यह ऑफर राजकुमार राव को मिला था लेकिन डेट्स ना होने के कारण उन्होंने ये फिल्म नहीं की।
Source:@rajkummar_rao/Insta
भूल भुलैया 2
फिल्म भूल भुलैया 2 राजकुमार राव को ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया जिसके बाद यह फिल्म कार्तिक आर्यन को दी गई।
Source:@rajkummar_rao/Insta
छिछोरे
राजकुमार राव को सुपरहिट फिल्म छिछोरे के लिए भी ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
Source:@rajkummar_rao/Insta
दोस्ताना 2
राजकुमार को करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 के लिए भी ऑफर मिला था। हालांकि उन्होंने इस फिल्म को भी रिजेक्ट कर दिया।
Source:@rajkummar_rao/Insta
शुभ मंगल ज्यादा सावधान
फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के लिए भी राजकुमार राव मेकर्स की पहली पसंद थे। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
Source:@rajkummar_rao/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें