Aug 06, 2023Vivek Yadav

Source:@nelsondilipkumar/Insta

'जेलर' के लिए रजनीकांत को मिली मोटी रकम, जानिए बाकी स्टार कास्ट की फीस

Source:@nimmashivarajkumar/Insta

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'जेलर' है जिसके लिए अभिनेता ने मोटी रकम ली है। आइए जानते हैं बाकी के स्टार कास्ट ने कितनी फीस ली है।

Source:@rajinikanth/Insta

रजनीकांत: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रजनीकांत ने फिल्म 'जेलर' के लिए 110 करोड़ रुपये फीस ली है।

Source:@mohanlal/Insta

मोहनलाल: इस फिल्म में साउथ स्टार मोहनलाल भी हैं अभिनेता को करीब 8 करोड़ रुपये मिले हैं।

Source:@apnabhidu/Insta

जैकी श्रॉफ: बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म में हैं। उन्हें करीब 4 करोड़ रुपये मिले हैं।

Source:@nimmashivarajkumar/Insta

शिवराज कुमार: मेकर्स ने अभिनेता को लगभग 4 करोड़ रुपये फीस दी है।

Source:@tamannaahspeaks/Insta

तमन्ना भाटिया: साउथ स्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को इस फिल्म के लिए करीब 3 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें