Apr 24, 2023Vivek Yadav

Source:@ssrajamouli/Insta

जूनियर एनटीआर, प्रभास समेत इन 7 साउथ सितारों  को Rajamouli ने बनाया सुपरस्टार

Source:@ssrajamouli/Insta

एसएस राजामौली ने साउथ सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। इन्हीं फिल्मों के बदौलत जूनियर एनटीआर, प्रभास समेत कई एक्टर सुपरस्टार बने हैं। ये एक्टर अपने करियर का श्रेय भी राजामौली को ही देते हैं।

Source:@alwaysramcharan/Insta

राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म मगधीरा में राम चरण ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद RRR से उनके फिल्मी करियर को एक नई पहचान मिली। इसी फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला।

राम चरण

Source:@jrntr/Insta

जूनियर एनटीआर को साउथ सिनेमा का सुपरस्टार बनाने में राजामौली का अहम योगदान रहा है। अभिनेता ने राजामौली के साथ स्टूडेंट नंबर 1, सिम्हाद्री और यमडोंगा फिल्मों में काम किया। इसके बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR ने उन्हें पूरी दुनिया में पहचान दिलाई।

जूनियर एनटीआर

Source:@ranadaggubati/Insta

बाहुबली सीरीज़ में खलनायक भल्लालदेव की भूमिका निभाने वाले राणा दग्गुबाती अपने करियर का श्रेय राजामौली को देते हैं। फिल्म बाहुबली से राणा दग्गुबाती रातों रात सुपरस्टार बन गये थे।

राणा दग्गुबाती

Source:@nameisnani/Insta

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में नानी को पहला बड़ा ब्रेक राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'ईगा' से मिला। इस फिल्म में नानी के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।

नानी

Source:@tamannaahspeaks/Insta

तमन्ना भाटिया साउथ सिनेमा में पहले से ही सक्रिय थीं। लेकिन, बाहुबली के बाद वो साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस बन गईं। इस फिल्म में उन्होंने अवंतिका का किरदार निभाया था।

तमन्ना भाटिया

Source:@anushkashettyofficial/Insta

अनुष्का शेट्टी को पूरे इंडिया में पहचान दिलाने में सबड़ा बड़ा योगदान राजामौली का ही रहा है। एक्ट्रेस ने बाहुबली में 'देवसेना' का किरदार निभाया था। इससे पहले अनुष्का साल 2006 में राजामौली की फिल्म विक्रमार्कुदु में भी काम कर चुकी हैं।

अनुष्का शेट्टी

Source:@actorprabhas/Insta

राजामौली द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली से प्रभास को रातों रात पूरे भारत में पहचान मिली। इससे पहले राजामौली के साथ प्रभास ने साल 2005 में फिल्म छत्रपति में काम किया था।

प्रभास