Jan 25, 2024
उनकी खूबसूरती के दीवाने फैंस ही नहीं दिग्गज फिल्ममेकर और अभिनेता राजकपूर भी थे।
Source: thezeenataman/insta
जीनत अमान फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं।
Source: other
रूपा के किरदार में जीनत अमान को देखकर राजकपूर इतने खुश हुए थे कि उन्होंने सोने के सिक्के उन्हें दिए थे।
Source: other
जीनत अमान की जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ भी खूब पसंद की जाती थी।
Source: other
देव आनंद के साथ जीनत की जोड़ी सदाबहार जोड़ियो में से एक है।
Source: other
जीनत अमान 72 साल की हो चुकी हैं और अब भी वह खूबसूरती के मामते में सबको मात देती हैं।
Source: other
कुछ महीनों पहले ही जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है।
Source: other
अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपने फैंस को नई-नई तस्वीरों के साथ लाइफ अपडेट देती रहती हैं।
Source: other
‘फाइटर’ दीपिका पादुकोण ने ब्लैक आउटफिट में जीता फैंस का दिल