May 14, 2023Priya Sinha

Source: parineetichopra/insta

Parineeti Chopra सहित इन 5 एक्ट्रेसेस के पास है ट्रिपल डिग्री

Source: sakpataudi/insta

बॉलीवुड की ऐसी कुछ एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराया है। आइए जानते हैं उन 5 एक्ट्रेसेस के बारे में जिनके पास ट्रिपल डिग्री है 

Source: parineetichopra/insta

बॉलीवुड की मोस्ट एजुकेटेड एक्ट्रेस हैं परिणीति चोपड़ा। उन्होंने यूके के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री हासिल की है।

Source: saraalikhan95/insta

सारा अली खान ना सिर्फ अपने ग्लैमरस लुक और एक्टिंग में अव्वल हैं बल्कि वे पढ़ाई में भी काफी होशियार रही हैं। सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा बेसेंट मोंटेसरी स्कूल, मुंबई से की और फिर इतिहास और राजनीति विज्ञान की पढ़ाई के लिए व् न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय चली गईं।

Source: balanvidya/insta

बॉलीवुड की सबसे शिक्षित एक्ट्रेस में से एक हैं विद्या बालन। उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से समाजशास्त्र में स्नातक किया और पेशे के रूप में अभिनय करने से पहले मुंबई विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की।

Source: sakpataudi/insta

एक्ट्रेस सोहा अली खान ने ऑक्सफोर्ड के बैलिओल कॉलेज से आधुनिक इतिहास में स्नातक की डिग्री हासिल की है। साथ ही उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस, यूके से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है।

Source: parineetichopra/insta

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ने सेंट बेड्स कॉलेज, शिमला से ऑनर्स के साथ अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री ली और तो और आपराधिक मनोविज्ञान में भी मास्टर डिग्री हासिल की।