मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। ये दोनों इसी साल जुलाई में शादी करने जा रहे हैं। हालांकि शादी से पहले अनंत और राधिका दूसरी प्री-वेडिंग इटली में एन्जॉय करने जा रहे हैं।
इस मौके पर अनंत और राधिका से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात चर्चा में आ रही हैं। बहुत कम लोगों को जानकारी होगी की राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी से बड़ी हैं।
बता दें, अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ था। जबकि राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ है। ऐसे में राधिका अनंत से लगभग 4 महीने बड़ी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत और राधिका एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। दोनों के बीच बचपन से ही गहरी दोस्ती है। कॉलेज खत्म होने के बाद भी उनकी दोस्ती बरकरार रही।
राधिका के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडियाले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है।
स्कूलिंग कम्पलीट करने के बाद राधिका ने बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से इंटरनेशनल लेवल पर डिप्लोमा प्राप्त किया हुआ है। इसके बाद वह हायर स्टडीज के लिए राधिका न्यूयॉर्क चली गई थीं।
उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। राधिका की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने पढ़ाई के दौरान लॉ प्वाइंट, देसाई एंड दीवनजी और बिजनेस स्ट्रेटेजी कंसल्टेंट में इंटर्न के तौर पर काम किया है।
पढ़ाई कम्पलीट करने के बाद वह साल 2017 में भारत वापस आ गई और यहां आकर उन्होंने Isprava में जूनियर सेल्स मेनेजर की पोस्ट पर काम किया। फिलहाल राधिका Encore Healthcare में बोर्ड डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं।