May 27, 2024

उम्र में अनंत अंबानी से बड़ी हैं राधिका मर्चेंट, जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं अंबानी परिवार की छोटी बहू

Archana Keshri

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। ये दोनों इसी साल जुलाई में शादी करने जा रहे हैं। हालांकि शादी से पहले अनंत और राधिका दूसरी प्री-वेडिंग इटली में एन्जॉय करने जा रहे हैं।

Source: radhikamerchant_/instagram

इस मौके पर अनंत और राधिका से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात चर्चा में आ रही हैं। बहुत कम लोगों को जानकारी होगी की राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी से बड़ी हैं।

Source: radhikamerchant_/instagram

बता दें, अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ था। जबकि राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ है। ऐसे में राधिका अनंत से लगभग 4 महीने बड़ी हैं।

Source: radhikamerchant_/instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत और राधिका एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। दोनों के बीच बचपन से ही गहरी दोस्ती है। कॉलेज खत्म होने के बाद भी उनकी दोस्ती बरकरार रही।

Source: radhikamerchant_/instagram

राधिका के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडियाले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है।

Source: radhikamerchant_/instagram

स्कूलिंग कम्पलीट करने के बाद राधिका ने बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से इंटरनेशनल लेवल पर डिप्लोमा प्राप्त किया हुआ है। इसके बाद वह हायर स्टडीज के लिए राधिका न्यूयॉर्क चली गई थीं।

Source: radhikamerchant_/instagram

उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। राधिका की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने पढ़ाई के दौरान लॉ प्वाइंट, देसाई एंड दीवनजी और बिजनेस स्ट्रेटेजी कंसल्टेंट में इंटर्न के तौर पर काम किया है।

Source: radhikamerchant_/instagram

पढ़ाई कम्पलीट करने के बाद वह साल 2017 में भारत वापस आ गई और यहां आकर उन्होंने Isprava में जूनियर सेल्स मेनेजर की पोस्ट पर काम किया। फिलहाल राधिका Encore Healthcare में बोर्ड डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं।

Source: radhikamerchant_/instagram

क्या करती हैं मुनव्वर फारूकी की दूसरी पत्नी? बेहद खूबसूरत हैं