May 13, 2024

तमिल की 'गोल्डन गर्ल' बनीं साउथ की ये एक्ट्रेस, एक के बाद एक दी 3 हिट्स

राहुल यादव

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस राशि खन्ना की पिछले कुछ समय से तूती बोल रही है।

Source: Raashi Khanna/Insta

राशि जिस भी फिल्म में काम कर रही हैं वो मूवी हिट हो जा रही है और दर्शकों को उनका काम काफी पसंद आ रहा है। वो दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं।

Source: Raashi Khanna/Insta

ऐसे में अब राशि को नया टैग मिला है। उन्हें तमिल की 'गोल्डन गर्ल' का टैग दिया गया है। उनकी एक-दो नहीं बल्कि तीन फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं।

Source: Raashi Khanna/Insta

तमिल की तीनों फिल्मों हिट के बाद राशि को 'गोल्डन गर्ल' का टैग मिला है। अगर उनकी तीनों हिट्स की बात की जाए तो इसमें 'थिरुचित्रम्बलम', 'सरदार' और 'अरनमनई 4' का नाम शामिल है।

Source: Raashi Khanna/Insta

राशि की 'थिरुचित्रम्बलम' को 2022 में रिलीज किया गया था। इसमें धनुष और नित्या मेनन भी अहम रोल में थे। इसने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी।

Source: Raashi Khanna/Insta

वहीं, राशि की फिल्म 'सरदार' (2022) में वो एक्टर कार्थी और राजिशा विजयन, चंकी पांडे के साथ दिखी थीं। इसने 100 करोड़ ज्यादा का कलेक्शन किया था।

Source: Raashi Khanna/Insta

इसके साथ ही राशि खन्ना को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अरनमनई 4' में देखा गया। ये साल 2024 की तमिल की सबसे बड़ी हिट रही है। फिल्म 10 दिनों में ही बजट से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

Source: Raashi Khanna/Insta

40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तक 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। इसमें राशि के अलावा तमन्ना भाटिया, सुंदर सी और रामाचंद्र राजू (गरुड़ा) भी अहम भूमिका में हैं।

Source: Raashi Khanna/Insta

TMKOC की ‘सोनू’ जल्द बनने वाली हैं दुल्हन, जानिए किससे करने वाली हैं शादी?