Jul 16, 2023 Vivek Yadav
Source:@actormaddy/Insta
आर माधवन की इस वक्त सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है।
Source:@actormaddy/Insta
इन तस्वीरों में आर माधवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रंस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों संग नजर आ रहे हैं।
Source:@actormaddy/Insta
दरअलस, पीएम मोदी पेरिस में आयोजित बैस्टिल डे परेड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे। इस दौरान फ्रांस राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के सम्मान में डिनर होस्ट किया।
Source:@actormaddy/Insta
इस डिनर आयोजन में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन भी शामिल हुए।
Source:@actormaddy/Insta
आर माधवन, पीएम मोदी संग बतचीत करते नजर आ रहे हैं।
Source:@actormaddy/Insta
अभिनेता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- पेरिस में बैस्टिल दिवस समारोह के दौरान भारत-फ्रांस संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों के लोगों के लिए अच्छा करने का जुनून और डेडिकेशन दिखा।
Source: Social Media