Jun 01, 2023Vivek Yadav

Source:R Madhavan/FB

R Madhavan की पहली फिल्म फ्लॉप लेकिन कैरेक्टर हिट, इन किरदारों ने बनाया स्टार

आर माधवन ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि तमिल, मलयालम संग कई भाषाओं की फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीता है।

Source:R Madhavan/FB

आर माधवन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं ऐसे में जानते हैं उनके उन किरदारों के बारे में जिसने उन्हें स्टार बनाया।

52 साल के हुए आर माधवन

Source:R Madhavan/FB

साल 2001 में आर माधवन ने बॉलीवुड की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' में मैडी का किरदार निभाया। फिल्म तो फ्लॉप हो गई थी लेकिन 'मैडी' के किरदार ने खूब वाहवाही लूटी।

मैडी

Source: Still Form Film

सुपरहिट फिल्म 'रग दे बसंती में' आर माधवन ने एक देशभक्त फ्लाइट लेफ्टिनेंट का किरदार निभाया था। अजय राठौर बने आर माधवन के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।

अजय राठौर

Source:R Madhavan/FB

ब्लॉकबस्टर फिल्म '3 इडियट्स' में आर माधवन ने फरहान का किरदार निभाया था। उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई। यहां तक कि फिल्म में उनके डायलॉग ' अब्बा नहीं मानेंगे' आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है।

फरहान

Source:R Madhavan/FB

सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और इसके दूसरे पार्टे में आर माधवन और कंगना रनौत की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अभिनेता ने मनु नाम के एक एनआरआई डॉक्टर का किरदार निभाया था।

मनु

Source:R Madhavan/FB

साल 2017 में आई तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' में आर माधवन इंस्पेक्टर विक्रम बने थे। उनकी दमदार अदाकारी की जमकर तारीफ हुई थी। इसी फिल्म के हिंदी रीमेक में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन नजर आए थे।

इंस्पेक्टर विक्रम

Source:R Madhavan/FB

पिछले साल 2022 में आई फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में आर माधवन ने इसरो साइंटिस्ट नंबी नारायण का किरदार निभाया था। उनका ये किरदार बेहतरीन किरदारों में से एक है।

नंबी नारायण

Source:R Madhavan/FB