Sep 09, 2022
Priya Sinha
ब्रिटेन पर सबसे ज्यादा 7 दशक तक राज करने वाली महारानी एजिलाबेथ II का निधन हो गया है। वे 96 साल की थीं।
महारानी एजिलाबेथ II के 70 साल के शासनकाल में ब्रिटेन में 15 प्रधानमंत्रियों ने अपनी सेवाएं दीं।
एलिजाबेथ का जन्म 21 अप्रैल 1926 को हुआ था।
महारानी एलिजाबेथ को उनकी मां, नाना और नानी के सम्मान में एलिजाबेथ एलेक्जेंड्रा मेरी विंडसर ऑफ यॉर्क नाम दिया गया था, लेकिन बचपन में उन्हें प्यार से उनका परिवार ‘लिटल लिलिबेट’कहता था।
एलिजाबेथ कभी भी पब्लिक स्कूल नहीं गईं और कभी भी अन्य छात्रों के संपर्क में नहीं आईं। उन्होंने अपनी छोटी बहन मार्गरेट के साथ घर पर ही शिक्षा-दीक्षा ली।
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान युवा राजकुमारी एलिजाबेथ को संक्षिप्त रूप से नंबर 230873, सेकंड सबाल्टर्न एलिजाबेथ एलेक्जेंड्रा मेरी विंडसर ऑफ द ऑक्जिलियरी ट्रांसपोर्ट सर्विस नंबर 1 के रूप में जाना जाने लगा।
एलिजाबेथ और उनके पति प्रिंस फिलिप 70 से अधिक वर्षों तक एक दूसरे के साथ का आनंद लिया।
एलिजाबेथ भले ही महारानी थीं, लेकिन उन्होंने 1992से करों का भुगतान भी किया। जब 1992 में महारानी के सप्ताहांत निवास विंडसर कैसल में आग लग गई तो जनता ने मरम्मत के लिए लाखों पाउंड के खर्च के खिलाफ विद्रोह कर दिया था लेकिन वे स्वेच्छा से अपनी व्यक्तिगत आय पर कर का भुगतान करती रही।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें