कभी स्कूल नहीं गईं Queen Elizabeth II, यहां जानें उनसे जुड़ी 7 दिलचस्प बातें

Source: lollywoodfilmindustry/insta

Sep 09, 2022

Priya Sinha

Source: lollywoodfilmindustry/insta

एजिलाबेथ II का निधन

ब्रिटेन पर सबसे ज्यादा 7 दशक तक राज करने वाली महारानी एजिलाबेथ II का निधन हो गया है। वे 96 साल की थीं।

Source: lollywoodfilmindustry/insta

70 साल का शासनकाल

महारानी एजिलाबेथ II के 70 साल के शासनकाल में ब्रिटेन में 15 प्रधानमंत्रियों ने अपनी सेवाएं दीं।

Source: lollywoodfilmindustry/insta

एलिजाबेथ का जन्म

एलिजाबेथ का जन्म 21 अप्रैल 1926 को हुआ था।

Source: lollywoodfilmindustry/insta

लिटल लिलिबेट

महारानी एलिजाबेथ को उनकी मां, नाना और नानी के सम्मान में एलिजाबेथ एलेक्जेंड्रा मेरी विंडसर ऑफ यॉर्क नाम दिया गया था, लेकिन बचपन में उन्हें प्यार से उनका परिवार ‘लिटल लिलिबेट’कहता था।

Source: lollywoodfilmindustry/insta

कभी स्कूल नहीं गईं एलिजाबेथ

एलिजाबेथ कभी भी पब्लिक स्कूल नहीं गईं और कभी भी अन्य छात्रों के संपर्क में नहीं आईं। उन्होंने अपनी छोटी बहन मार्गरेट के साथ घर पर ही शिक्षा-दीक्षा ली।

Source: lollywoodfilmindustry/insta

एलिजाबेथ और नंबर 230873 का कनेक्शन

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान युवा राजकुमारी एलिजाबेथ को संक्षिप्त रूप से नंबर 230873, सेकंड सबाल्टर्न एलिजाबेथ एलेक्जेंड्रा मेरी विंडसर ऑफ द ऑक्जिलियरी ट्रांसपोर्ट सर्विस नंबर 1 के रूप में जाना जाने लगा।

Source: lollywoodfilmindustry/insta

जन्म जन्मांतर का संबंध

एलिजाबेथ और उनके पति प्रिंस फिलिप 70 से अधिक वर्षों तक एक दूसरे के साथ का आनंद लिया।

Source: lollywoodfilmindustry/insta

शाही करदाता

एलिजाबेथ भले ही महारानी थीं, लेकिन उन्होंने 1992से करों का भुगतान भी किया। जब 1992 में महारानी के सप्ताहांत निवास विंडसर कैसल में आग लग गई तो जनता ने मरम्मत के लिए लाखों पाउंड के खर्च के खिलाफ विद्रोह कर दिया था लेकिन वे स्वेच्छा से अपनी व्यक्तिगत आय पर कर का भुगतान करती रही।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Bigg Boss 16 में नजर आ सकते हैं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा