साउथ फिल्म 'पुष्पा' में अनसूया भारद्वाज ने विलेन के किरदार से लाइमलाइट बटोरी थी।

Jun 04, 2023Rahul Yadav

Source:@Anasuya/Instagram

अनसूया फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी खूब तस्वीरें शेयर करती हैं।

Source:@Anasuya/Instagram

41 साल की उम्र में अनसूया फैंस को अपनी सिजलिंग फोटोज से मंत्रमुग्ध कर देती हैं। ऐसे में अब उन्हें लेटेस्ट फोटोज में पति संग रोमांटिक देखा गया है।

Source:@Anasuya/Instagram

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ कोजी होते हुए समंदर किनारे की फोटोज शेयर की है। उनकी केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है।

Source:@Anasuya/Instagram

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में अनसूया भारद्वाज को पति के साथ कोजी और लिपलॉक करते हुए देखा जा सकता है।

Source:@Anasuya/Instagram

'पुष्पा' में खतरनाक विलेन का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस का रोमांटिक अंदाज देख फैंस का एक्साइटेड हो गए हैं।

Source:@Anasuya/Instagram

तस्वीरों में अनसूया को बिकनी में देखा जा सकता है। वो अपने इस बोल्ड लुक के नेटिजन्स की धड़कनें बढ़ा रही हैं।

Source:@Anasuya/Instagram