Apr 02, 2024

अल्लू अर्जून दिल खोल कर करते हैं दान, कमाई का इतना हिस्सा कर देते हैं डोनेट

Vivek Yadav

अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 की रिलीज डेट टल गई है। ये फिल्म अजय देवगन की 'सिंघम अगने' से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो रही थी।

Source: @Allu Arjun/FB

अल्लू अर्जुन गरीबों की भी मदद दिल खोलकर करते हैं। अभिनेता समय समय पर दान करते रहते हैं।

अल्लू अर्जुन वैसे तो कोई एनजीओ नहीं चलाते लेकिन चैरिटी में पीछे नहीं हटते। जब भी मौका मिलता है वो गरीबों की जरूर मदद करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की जब भी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती है तो वो अपनी फीस का कुछ हिस्सा डोनेट कर देते हैं।

अभिनेता ने जब ब्रेन ऑफ आंध्रा टीवी प्रोग्राम जीता था तब उन्होंने विनिंग अमाउंट डोनेट कर दिया था।

इसके अलावा अल्लू अर्जुन हुदहुद साइक्लोन में पीड़ितों की मदद के लिए 20 लाख रुपये दान किए थे।

वहीं, पुष्पा 2: द रूल की बात करें तो ये अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। लेकिन अब खबर है कि पुष्पा 2 की रिलीज डेट टल गई है। हालांकि, इस पर अब तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

वहीं, पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं। वहीं, ये भी खबर है कि इसमें बॉलीवुड के एक स्टार की भी एंट्री हुई है लेकिन अब तक नाम सामने नहीं आया है।

रमेश से बने Remo D’Souza, तीन बार कर चुके हैं शादी