Jan 30, 2025

आखिरकार ओटीटी पर रिलीज हो गई 'पुष्पा 2', अल्लू अर्जुन ने दी जानकारी

Rajshree Verma

सिनेमाघरों के बाद फैंस लंबे समय से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी 'पुष्पा 2' के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे।

Source: @alluarjunonline/Insta

ऐसे में अब फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है और फाइनली इस मूवी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है।

Source: @alluarjunonline/Insta

बता दें कि पुष्पा 2 ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रीलोडेड वर्जन के साथ एंट्री ली है। इसे लेकर एक्टर ने भी एक पोस्ट किया है।

Source: @alluarjunonline/Insta

अल्लू अर्जुन के इंस्टाग्राम पर देखने को मिल सकता है कि फिल्म का एक वीडियो शेयर किया गया है।

Source: @alluarjunonline/Insta

वीडियो के साथ लिखा गया है कि 'पुष्पा 2' रीलोडेड वर्जन 23 ज्यादा मिनटों के साथ नेटफ्लिक्स पर आ गई है।

Source: @alluarjunonline/Insta

जिसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम में देखा जा सकता है और यह कन्नड़ में भी जल्द ही आ रही है।

Source: @alluarjunonline/Insta

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मूवी ने देश में 1232.30 करोड़ रुपये का बंपर नेट कलेक्‍शन किया।

Source: @alluarjunonline/Insta

वहीं, 'पुष्पा 2: द रूल' ने वर्ल्‍डवाइड 1738.45 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है।

Source: @alluarjunonline/Insta

सैफ अली खान पर हमले के कुछ हफ्ते बाद ही इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा