Apr 08, 2024

अल्लू अर्जुन के पास है ये बेशकीमती चीजें, जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

Vivek Yadav

पुष्पा 2 का टीजर आउट

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टरों में से एक अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा मिला है। दरअसल, उनके बर्थडे पर उनकी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

Source: @Allu Arjun/FB

इतने साल के हुए अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। इसके साथ ही उनके पास कई बेशकीमती चीजें भी हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में:

अच्छे बिजनेसमैन

शानदार एक्टर होने के साथ ही अल्लू अर्जुन एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं। अभिनेता के कई रेस्टोरेंट्स हैं जहां सो उनकी करोड़ों में कमाई होती है।

घर की कीमत

अल्लू अर्जुन के पास हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में करीब 8 हजार वर्ग फुट का एक आलीशान घर भी है जिसमें बड़ा सा स्विमिंग पूल है। इस घर की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास मुंबई में भी 2 बीएचके फ्लैट है।

वैनिटी वैन

साउथ स्टार के पास एक बेहद ही महंगी और लग्जरी वैनिटी वैन जिसका नाम फाल्कन है। इस ब्लैक कलर की वैनिटी वैन की कीमत 7 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

प्रोडक्शन हाउस

अल्लू अर्जुन के पास अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम अल्लू स्टूडियोज है। यहां से वो करोड़ों में कमाई करते हैं।

प्राइवेट जेट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन के पास करोड़ों की कीमत वाला खुद का एक प्राइवेट जेट भी है।

घर में हैं ये कारें

अल्लू अर्जुन के पास एक से बढ़कर एक महंगी कारों का कलेक्शन है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास बीएमडब्ल्यू एक्स6 कूव, पोर्शे, जगुआर XJ L, हमर H2, मर्सिडीज GLE 350d और वोल्वो XC90 T8 एक्सीलेंस जैसी कई और लग्जरी कारें हैं।

कौन हैं श्रीजिता घोष? कर रहीं बॉलीवुड डेब्यू, खूबसूरती में लीडिंग एक्ट्रेस को भी देती हैं टक्कर