Jun 06, 2025

लंदन में पंजाबी सिंगर की जगुआर में तोड़फोड़, कीमती चीजें ले गए चोर

गुंजन शर्मा

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ लंदन में हादसा हो गया।

उनकी जगुआर के साथ तोड़फोड़ की गई।

चोरों ने पार्किंग में खड़ी उनकी कार में पहले तोड़फोड़ की और फिर कीमती सामान लेकर भाग गए।

सुनंदा ने अपनी कार का वीडियो शेयर किया है।

चोरों ने उनकी कार का पिछला शीशा तोड़ा।

सुनंदा की गाड़ी का भारी नुकसान हुआ है।

इसके साथ ही चोर उनका महंगा बैग और सुटकेस भी ले गए।

सुनंदा ने सारी जानकारी अपने वीडियो में दी है।

कौन हैं मुजम्मिल इब्राहिम, जिन्हें दीपिका पादुकोण कर चुकी हैं डेट?