चारपाई पर बैठ चाय की चुस्की लेती दिखीं शहनाज गिल, फोटो हुआ वायरल

Source: shehnaazgill/insta

Feb 06, 2023

Priya Sinha

पंजाब की ‘कटरीना कैफ’ शहनाज गिल अक्सर अपनी हटकर अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया करती हैं।

Source: shehnaazgill/insta

शहनाज की चुलबुली अदाएं और खूबसूरती उन्हें सबसे अलग और खास बनाती हैं।

Source: shehnaazgill/insta

शहनाज ने काफी कम समय अपना बड़ा नाम कर लिया है।

Source: shehnaazgill/insta

शहनाज पंजाब की है और उनके अंदार एक पंजाबी कुड़ी का गुण कुट-कुटकर भरा पड़ा है।

Source: shehnaazgill/insta

अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में शहनाज पंजाबी लड़की की तरह सूट पहनकर और दुपट्टे से सिर को ढक कर रखा हुआ है।

Source: shehnaazgill/insta

यही नहीं, चारपाई पर टिपिकल पंजाबी अंदाज में शहनाज चाय की चुस्की भी लेती नजर आ रही हैं। शहनाज की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Source: shehnaazgill/insta