Mar 20, 2024

मेहंदी लगाई, डांस किया, सामने आई पुलकित-कृति की शादी की INSIDE PHOTOS

राहुल यादव

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधे हैं। इनकी वेडिंग की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी।

Source: Pulkit Samrat/Insta

वेडिंग के पांच दिन के बाद अब पुलकित और कृति की शादी की इनसाइड फोटोज सामने आई हैं, जिसे खुद कपल ने शेयर किया है।

Source: Pulkit Samrat/Insta

पुलकित और कृति का वेडिंग फंक्शन दिल्ली में हुआ था। शादी की रस्में 3 दिनों तक चली थीं। ऐसे में पांच दिन के बाद अब मेहंदी और संगीत की फोटोज सामने आई हैं।

Source: Pulkit Samrat/Insta

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि पुलकित अपनी दुल्हनिया को खुद मेहंदी लगाते दिख रहे हैं।

Source: Pulkit Samrat/Insta

वो एक्ट्रेस कृति खरबंदा पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। पुलकित की दुल्हनिया बनने की चमक कृति के चेहरे पर साफ दिख रही है।

Source: Pulkit Samrat/Insta

वहीं, पुलकित फोटोज में काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्हें संगीत सेरेमनी में जमकर नाचते हुए भी देखा जा सकता है।

Source: Pulkit Samrat/Insta

एक्टर ने शादी की इनसाइड फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'इश्क का रंग ऐसा कि हम होश रुबा हो गए।'

Source: Pulkit Samrat/Insta

आपको बता दें कि पुलकित और कृति की पहली मुलाकात 2019 में 'पागलपंति' के सेट पर हुई थी। इसकी शूटिंग के दौरान ही उनके बीच अफेयर शुरू हो गया था।

Source: Pulkit Samrat/Insta

प्रियंका चोपड़ा ने किए रामलला के दर्शन, निक और बेटी मालती संग पहुंचीं अयोध्या