Jan 30, 2024
बॉलीवुड के खूबसूरत और प्यारे कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अब जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस कपल की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।
Source: kriti.kharbanda/instagram
इन तस्वीरों में पुलकित और कृति अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में पुलकित और कृति अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं।
Source: pulkitsamrat/instagram
पुलकित ने अपने इंस्टा स्टोरी में कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह ब्लैक फ्लोरल प्रिंट व्हाइट कुर्ते में नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति ने नीले रंग का सूट पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने पीच कलर का दुपट्टा डाला हुआ है।
Source: pulkitsamrat/instagram
तस्वीरों में देखा जा सकता है कपल के हाथों में एक जैसी अंगूठी है जो साफ तौर पर उनकी सगाई की अंगूठी लग रही है। वहीं, तस्वीरों में पुलकित ने कृति को गले भी लगाया हुआ है।
Source: pulkitsamrat/instagram
बॉलीवुड के खूबसूरत और प्यारे कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा अब जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस कपल की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।
Source: pulkitsamrat/instagram
इन तस्वीरों में कपल के चेहरे पर अलग ही खुशी दिख रही है। वहीं, इन तस्वीरों को लेकर कपल का कोई रिएक्शन तो नहीं आया है, लेकिन पुलकित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन तस्वीरों को जरुर शेयर किया है।
Source: kriti.kharbanda/instagram
बता दें, पुलकित और कृति ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ती चली गई। खबरों के अनुसार दोनों ने एक दूसरे को साल 2019 से डेट करना शुरु किया था।
Source: kriti.kharbanda/instagram
वहीं अब अगर पुलकित कृति से शादी करते हैं तो उनकी यह दूसरी शादी होगी। पुलकित की पहली शादी सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा से साल 2014 में हुई थी। मगर एक साल बाद ही इनका तलाक हो गया।
Source: kriti.kharbanda/instagram
भोजपुरी फिल्मों की क्वीन हैं मोनालिसा, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस