May 03, 2023Priya Sinha
Source: aishwaryarai_memories/insta
Source: aishwaryarai_memories/insta
ऐश्वर्या राय बच्चन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘PS-2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
Source: aishwaryarai_memories/insta
PS-2 ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। अकेले भारत में इस फिल्म ने सभी भाषाओं में लगभग 114 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
Source: aishwaryarai_memories/insta
PS-2 की कामयाबी के बीच चलिए आपको याद दिलाते हैं ऐश्वर्या की 6 यादगार फिल्में –
Source: aishwaryarai_memories/insta
ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे पहली और बड़ी हिट फिल्म थी ‘हम दिल दे चुके सनम’।
Source: aishwaryarai_memories/insta
फिल्म ‘ताल’ में ना सिर्फ ऐश्वर्या की एक्टिंग बल्कि उनकी नेचुरल ब्यूटी ने फैमस का दिल जीत लिया था।
Source: aishwaryarai_memories/insta
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में ऐश्वर्या राय ने पारो का रोल प्ले कर के बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम कर लिया था।
Source: aishwaryarai_memories/insta
ऐश्वर्या के करियर की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में ‘गुरु’ भी शामिल है।
Source: aishwaryarai_memories/insta
फिल्म ‘जोधा अकबर’ में ऐश्वर्या के लुक के साथ-साथ एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें