Apr 20, 2023Priya Sinha
Source: sonanewyork/insta
Source: priyankachopra/insta
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा।
Source: sonanewyork/insta
प्रियंका ने एक्टिंग के साथ-साथ अब हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है।
Source: sonanewyork/insta
प्रियंका ने न्यूयॉर्क में इंडियन रेस्टोरेंट खोला है जिसका नाम ‘सोना’ है। चलिए आपको बताते हैं विदेशी जगह पर देसी थीम वाले इस रेस्टोरेंट में भारत के कौन से फेवरेट फूड्स मिलते हैं –
Source: maalfoodie_express/insta
प्रियंका के इस रेस्टोरेंट में पुरानी दिल्ली की फेमस छोले टिक्की चाट मिलती है।
छोले टिक्की चाट
Source: roshis_food_melodies/insta
साउथ इंडिया का सबसे फेवरे फूड एग डोसा भी यहां मिलता है।
एग डोसा
Source: foodiesince96/insta
टी स्नैक्स के तौर पर इंडिया का ऑल टाइम फेवरेट चिकन सैंडविच भी इस रेस्टोरेंट में मिलता है।
चिकन सैंडविच
Source: mh_13_food/insta
इंडिया में पनीर टिक्का को एक टेस्टी स्टार्टर माना जाता है और प्रियंका ने खासकर के इस डिश के अपने रेस्टोरेंट में रखा है।
पनीर टिक्का
Source: foodienandini/insta
इंडिया की फेवरेट स्वीट डिश गाजर का हलवा भी प्रियंका के रेस्टोरेंट में मिलता है।
गाजर का हलवा
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें