हाई स्लिट शिमरी गाउन में प्रियंका का दिखा बोल्ड अवतार

Source: priyankachopra/insta

Source: priyankachopra/insta

दमदार प्रियंका

‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा जल्दी ही मैट्रिक्स 'The Matrix Resurrections' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वे एक दमदार महिला के किरदार में दिखाई देंगी।

Source: priyankachopra/insta

फिल्म प्रमोशन

इन दिनों प्रियंका अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म की स्टार कास्ट के साथ ग्रीन कार्पेट पर भी नजर आईं थी प्रियंका।

Source: priyankachopra/insta

थाई-हाई स्लिट गाउन

फिल्म के प्रीमियर में प्रियंका चोपड़ा ने एक थाई-हाई स्लिट गाउन पहनी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Source: priyankachopra/insta

वायरल हुईं तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Source: priyankachopra/insta

ट्रोल्स के निशाने पर प्रियंका

हालांकि, अपनी इस थाई-हाई स्लिट गाउन ड्रेस को लेकर प्रियंका चोपड़ा सुर्खियां बटोरने के साथ ही ट्रोल्स के निशाने पर भी हैं।

Source: priyankachopra/insta

तस्वीरों पर कमेंट्स

कई यूजर कमेंट करते हुए उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने इस खास मौके के लिए 'साड़ी' क्यों नहीं चुनी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें