Feb 08, 2025

70 करोड़ की जूलरी पहन भाई शादी में छाईं प्रियंका चोपड़ा

राहुल यादव

Source: jansatta

भाई की शादी में प्रियंका चोपड़ा सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रहीं। उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक में सारी लाइमलाइट ही चुरा ली।

Source: jansatta

सिद्धार्थ की शादी में वो बेटी मालती और पति निक जोनस के साथ पहुंची थीं।

Source: jansatta

इस दौरान प्रियंका ने हैवी जूलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। उनके वेडिंग आउटफिट और जूलरी तक को मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया था।

Source: Priyanka Chopra/ Insta

देसी गर्ल को हैवी लहंगे में देखा गया था, जिसमें मोतियों का वर्क किया गया था। अपने लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया था।

Source: jansatta

इतना ही नहीं, प्रियंका चोपड़ा ने 70 करोड़ की Bvlgari जूलरी कैरी की थी।

Source: Priyanka Chopra/ X Fan Page

एक्ट्रेस ने Bvlgari ईडन, द गार्डन ऑफ वंडर्स हाई ज्वेलरी एमराल्ड वीनस नेकलेस कैरी किया था, जिसमें 19.30 कैरेट कोलंबियाई पन्ना और 130.77 कैरेट पन्ना मोती शामिल हैं।

Source: Priyanka Chopra/ X Fan Page

Valentine Week के मौके पर अपने पार्टनर के साथ देख डालें यूट्यूब पर मौजूद ये 7 हिंदी डब तुर्की ड्रामा