Mar 13, 2024

दुल्हन की एंट्री से जयमाला तक, देखिए मीरा चोपड़ा की वेडिंग फोटोज

राहुल यादव

प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने बीते दिन रक्षित केजरीवाल के साथ सात फेरे लिए हैं।

Source: Meera Chopra/Insta

मीरा चोपड़ा और रक्षित केजरीवाल के साथ जयपुर में शादी रचा ली है। उनकी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें वो सुर्ख लाल जोड़े बेहद ही प्यारी लगीं।

Source: Meera Chopra/Insta

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मीरा दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Source: Meera Chopra/Insta

वहीं, उनके दूल्हे यानी कि रक्षित केजरीवाल को व्हाइट कलर की शेरवानी में देखा जा सकता है, जो काफी जंच रहे हैं।

Source: Meera Chopra/Insta

मीरा चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एंट्री से लेकर जयमाल तक की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।

Source: Meera Chopra/Insta

मीरा चोपड़ा ने शादी की तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'अब हमेशा के लिए खुशियां, झगड़े, हंसी, आंसू और जीवनभर की यादें, हर जनम तेरे साथ।'

Source: Meera Chopra/Insta

एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां मिल रही है। इनकी शादी की रस्में 11 मार्च को शुरू हुई थी।

Source: Meera Chopra/Insta

मीरा चोपड़ा की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने '1920 लंदन', 'सफेद' और 'बंगाराम' जैसी मूवीज में काम किया है।

Source: Meera Chopra/Insta

इस सफेद चीज से दूर रहती हैं मृणाल ठाकुर, बढ़ाता है ब्लड शुगर लेवल