Apr 20, 2024

दिलकश वादियों की खूबसूरती में खोई नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, साथ नहीं दिखे बेटी और पति

Archana Keshri

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में वह खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।

Source: priyankachopra/instagram

उन्होंने स्विट्जरलैंड के क्रैन्स-मोंटाना की कुछ तस्वीरें शेयर की है जहां वह क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं।

Source: priyankachopra/instagram

प्रियंका अक्सर अपने खास पलों को अपने फैंस के साथ शेयर करती नजर आ रही हैं। उनके ज्यादातर पोस्ट में फिल्मों के अलावा उनकी बेटी मालती और पति निक जोनस भी नजर आते हैं।

Source: priyankachopra/instagram

मगर हाल में शेयर की गई इन तस्वीरों में बेटी और पति दोनों ही नजर नहीं आ रहे हैं।

Source: priyankachopra/instagram

एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में नेचर की खूबसूरती काफी दिलचस्प और मनमोहक लग रही है।

Source: priyankachopra/instagram

इन तस्वीरों की खास बात ये है कि खुद प्रियंका चोपड़ा दिलकश वादियों की खूबसूरती में खोई नजर आ रही हैं।

Source: priyankachopra/instagram

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना है, जो उन्हें स्विट्जरलैंड की कड़ाके की ठंड से बचने के लिए काफी है।

Source: priyankachopra/instagram

इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें वह तेज रफ्तार में रोपवे से दिलकश वादियों के नजारे और नीचे बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद लेती नजर आ रही हैं।

Source: priyankachopra/instagram

इन तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "ओह, पलक झपकने के लिए भी क्रैन्स-मोंटाना  में रहना.. क्या मैं कृपया रुक सकती हूं..."

Source: priyankachopra/instagram

काफी टैलेंटेड हैं कुमार विश्वास की बेटियां, इस देश से हासिल की है शिक्षा