Apr 19, 2023Priya Sinha

Source: priyankachopra/insta

Priyanka Chopra सहित ये 5 सेलेब्स अपनी इन फिल्मों को मानते हैं ‘गलती’ 

Source: amitabhbachchan_boom/insta

शाहिद कपूर, सैफ अली खान, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ सहित ऐसे कुछ बॉलीवुड सितारे हैं जिनको बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म फ्लॉप होने पर बहुत पछतावा हुआ और उन्होंने सरेआम ये कबूल किया कि वो कुछ गलत कर गए हैं।

Source: priyankachopra/insta

आज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में प्रियंका चोपड़ा का बड़ा नाम है। प्रियंका ने अपनी फ्लॉप फिल्म ‘जंजीर’ को लेकर खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘’कभी-कभी हम गलतियां करते हैं’…

प्रियंका चोपड़ा

Source: bollythunder/insta

कैटरीना कैफ अपनी डेब्यू फिल्म ‘बूम’ को अपने करियर की एक गलती मानती हैं, क्योंकि उन्हें फिल्म में उनके रोल को लिए काफी कुछ सुनना पड़ा था।

कटरीना कैफ

Source: shahidkapoor/insta

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘शानदार’ में काम करने के बाद शाहिद कपूर भी खूब पछताए थे। साल 2015 में आई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।

शाहिद कपूर

Source: sajidkhan_film/insta

साजिद खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हमशकल्स’ में सैफ अली खान ने लीड रोल प्ले किया था। एक इंटरव्यू में सैफ ने साफ कहा था कि साजिद के निर्देशन में काम करना एक गलती थी।

सैफ अली खान

Source: film_aisha_love_/insta

सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘आयशा’ करने के बाद अभय देओल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं आगे अपने जीवनकाल में कभी भी ‘आयशा’ जैसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनूंगा।

अभय देओल