Apr 07, 2023Priya Sinha

Source: priyankachopra/insta

बेटी को सिद्धिविनायक के दर्शन कराने पहुंची प्रियंका चोपड़ा, इस कारण हो रही हैं ट्रोल

Source: priyankachopra/insta

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा जब से भारत में आई हैं तब से वे लाइमलाइट में छाई हुई हैं।

Source: priyankachopra/insta

बीते दिन प्रियंका अपनी बेटी मालती को लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं।

Source: priyankachopra/insta

प्रियंका ने यहां इंडियन लुक कैरी किया था और गोद में बेटी को लेकर बप्पा के दर्शन करती नजर आईं।

Source: priyankachopra/insta

वहीं, इन तस्वीरों को लेकर प्रियंका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Source: priyankachopra/insta

बता दें कि प्रियंका की ट्रोलिंग की वजह और कुछ नहीं बल्कि उन्हें मंदिर में मिलने वाली वीआईपी ट्रीटमेंट हैं।

Source: priyankachopra/insta

इन दिनों प्रियंका अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं।