इन दिनों एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी फिल्म ‘सीता रामम’ की सक्सेस के बाद से ही सुर्खियों में छा गई हैं।
इन दिनों एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी फिल्म ‘सीता रामम’ की सक्सेस के बाद से ही सुर्खियों में छा गई हैं।खबर है कि ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा नहीं बल्कि मृणाल ठाकुर नजर आने वाली हैं।
शाहरुख खान की ‘डॉन 3’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में शाहरुख जहां डॉन का किरदार निभाते नजर आएंगे तो वहीं देखना ये दिलचस्प होगा कि रोमा का रोल किसको मिलेगा – प्रियंका या मृणाल?
हाल ही में #askmrunal सेशन के दौरान एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया, 'डॉन 3 साइन कर लो न मैम, शाहरुख खान सर के साथ में, रोमा के किरदार में।' इस ट्वीट का जवाब देते हुए मृणाल ने लिखा, 'सपना (ड्रीम)।'
मृणाल ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘सुपर 30’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को सराहा गया था।
मृणाल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘पिप्पा’, ‘आंख मिचौली’, ‘गुमराह’ और ‘पूजा मेरी जान’शामिल हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें