प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती ने गाना गुनगुनाते हुए पापा संग चलाया यॉट

Jan 07, 2024 Archana Keshri

Source:@priyankachopra/Insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड जरूर करती हैं।

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह अपनी बेटी मालती और पति निक जोनस के साथ समुद्र किनारे बैठकर खूबसूरती का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने फैंस को न्यू ईयर भी विश किया है। उन्होंने अपना न्यू ईयर भी परिवार के साथ सेलिब्रेट किया।

इनमें से एक तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ नजर आ रही हैं।

इन फोटोज के साथ एक्ट्रसे ने फैमिली के साथ खूबसूरत यादों की वीडियोज भी शेयर की है। एक वीडियो में प्रियंका अपनी बेटी मालती संग समंदर की लहरों का आनंद लेती नजर आ रही हैं।

एक तस्वीर में मालती अपनी मां की गोद में सोते हुए नजर आ रही है।

वहीं, एक तस्वीर में मालती रेत से खेलती नजर आ रही हैं, जबकि एक्ट्रेस रेत पर बैठे नजर आ रही हैं और निक खड़े दिखाई दे रहे हैं।

एक वीडियो में मालती अपनी मां और पाप के साथ यॉट चलाते हुए गाना गुनगुनाती नजर आ रही हैं। इस क्यूट वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।