Jul 18, 2023 Vivek Yadav

Source:@priyankachopra/Insta

बिजनेस से भी मोटी कमाई करती हैं Priyanka Chopra

बॉलीवुड और हॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 18 जुलाई यानी आज 41 साल की हो गई हैं। अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही प्रियंका चपोड़ा एक अच्छी बिजनेस वूमन भी हैं। बिजनेस से भी देसी गर्ल मोटी कमाई करती हैं।

Source:@priyankachopra/Insta

प्रियंका चोपड़ा का 'पेबल पिक्चर्स' नाम का प्रोडक्शन हाउस है। जिसके तहत वेंटिलेटर, द स्काई इ फिल्म प्रोड्यूस हुई है। साथ ही इस प्रोडक्शन हाउन में रिजनल फिल्में भी खूब बनती हैं।

प्रोडक्शन हाउस

Source:@priyankachopra/Insta

न्यूयॉर्क में प्रियंका चोपड़ा का एक रेस्टोरेंट भी है। 2021 में 'सोना' नाम से खुले इस रेस्टोरेंट में भारतीय खाना भी परोसा जाता है।

रेस्टोरेंट

Source:@priyankachopra/Insta

प्रियंका चपोड़ा होम डेकोर का भी बिजनेस करती हैं। 'होमवेयर ब्रांड' की शुरुआत एक्ट्रेस ने 2022 में बिजनेस पार्टनर मनीष गोयल के साथ मिलकर किया था।

होम डेकोर

Source:@priyankachopra/Insta

हेयर केयर ब्रांड एनोमली (Anomaly) से भी प्रियंका चोपड़ा मोटी कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल एक्ट्रेस ने इससे 4300 करोड़ की कमाई की थी।

ब्यूटी

Source:@priyankachopra/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की माते तो प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ 620 करोड़ रुपये है।

नेट वर्थ

Source:@priyankachopra/Insta

मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि, पेप्सी, गार्नियर, बंबल समेत बाकी ब्रांड्स से एक्ट्रेस करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

ब्रांड फीस

Source:@priyankachopra/Insta

एक फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा करीब 15 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

फीस

Source:@priyankachopra/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें