बर्फीली वादियों में पति निक संग रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, यूजर ने पूछा कहां है बेटी मालती?

Feb 08, 2023Priya Sinha

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं।

Source: priyankachopra/insta

प्रियंका और निक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Source: priyankachopra/insta

इन तस्वीरों में प्रियंका और निक एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते दिख रहे हैं।

Source: priyankachopra/insta

दरअसल, निक और प्रियंका इन दिनों फैमिली वेकेशन पर निकले हुए हैं।

Source: priyankachopra/insta

इस चेक-प्रिंटेड को-ऑर्ड जंपसूट, कैप एंड सनग्लासेस में प्रियंका सुपरकूल नजर आ रही हैं।

Source: priyankachopra/insta

कुछ तस्वीरों में बेटी मालती नजर नहीं आ रही हैं इसलिए एक यूजर ने सवाल कर लिया कि कहां है बेटी मालती?

Source: priyankachopra/insta

बता दें कि मालती भी इस रोमांटिक वेकेशन का हिस्सा है पर प्रियंका ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।

Source: priyankachopra/insta