Apr 10, 2024

'ये क्या हुआ...' प्रिंयका को इस हालत में देख परेशान हुए फैंस

गुंजन शर्मा

प्रियंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिखरे हुए बालों में एक होटल के बाहर चलती नजर आ रही हैं।

Source: Priyanka Chahar Choudhary/Insta

प्रियंका चाहर चौधरी के इस लुक को देख फैंस इस वक्त हैरान हैं।

Source: Priyanka Chahar Choudhary/Insta

वीडियो में प्रियंका जैसे ही होटल की एंट्री के पास पहुंचती हैं सिक्योरिटी उन्हें रोक लेती है।

Source: Priyanka Chahar Choudhary/Insta

इसके बाद प्रियंका को वापस जाते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में प्रियंका का लुक फैंस को परेशान कर रहा है।

Source: Priyanka Chahar Choudhary/Insta

लोग उनके वीडियो पर सवाल कर रहे हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या है।

Source: Priyanka Chahar Choudhary/Insta

वहीं कुछ इसे उनके नए म्यूजिक वीडिया का पार्ट बता रहे हैं।

Source: Priyanka Chahar Choudhary/Insta

प्रियंका जो हमेशा अपने फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं, इस वक्त अपने अजीबो गरीब लुक को लेकर खबरों में बनी हुई हैं।

Source: Priyanka Chahar Choudhary/Insta

कुछ लोग इसे म्यूजिक वीडियो के प्रमोशन के लिए किया गया पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं।

Source: Priyanka Chahar Choudhary/Insta

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्रियंका को ट्रोल कर रहे हैं।

Source: Priyanka Chahar Choudhary/Insta

महादेव की बड़ी भक्त हैं 90s की ये मशहूर अदाकारा