साउथ की इन 6 फेमस एक्ट्रेसेस ने तलाकशुदा शख्स से रचाई शादी

Mar 09, 2023Suneet Kumar Singh

Photo: Ngarajuna FC Insta

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने तलाकशुदा शख्स से ब्याह रचाया। इनमें से कुछ कपल्स अब अलग हो चुके हैं। आइए डालते हैं एक नजर:

Video: Priyamani Insta

हंसिका मोटवानी के पति सोहेल कथूरिया का उनकी पहली पत्नी रिंकी बजाज संग तलाक हो गया था।

Photo: Hansika Motwani Insta

प्रियामणि के पति मुस्तफा राज का भी अपनी पहली पत्नी से डिवोर्स हो गया था।

Photo: Priyamani Insta

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने अपनी पत्नी से तलाक के बाद रेणु देसाई से ब्याह रचाया था। फिलहाल अब इन दोनों का भी डिवोर्स हो चुका है।

Photo: Social Media

सारिका ने तलाकशुदा कमल हासन से शादी की थी। ये कपल भी अब अलग हो चुका है।

Photo: Shruti Hassan Insta

अमाला अक्किनेनी ने तलाकशुदा नागार्जुन को अपना जीवनसाथी चुना है।

Photo: Ngarajuna FC Insta

श्रीदेवी ने भी तलाकशुदा बोनी कपूर से शादी रचाई थी।

Photo: Social Media