Mar 14, 2024

प्रिया मलिक ने शेयर की गोदभराई की तस्वीर, पिंक सूट में दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

Gunjan Sharma

एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' फेम प्रिया मलिक मां बनने वाली हैं।

Source: Priya Malik/Insta

प्रिया और उनके पति करण बक्शी जल्द अपने घर में नन्हें मेहमान का स्वागत करने वाले हैं।

Source: Priya Malik/Insta

प्रिया ने इंस्टाग्राम पर गोदभराई की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं।

Source: Priya Malik/ Insta

तस्वीरों में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है।

Source: Priya Malik/Insta

प्रिया मलिक ने पिंक कलर का सिल्क सूट पहना है।

Source: Priya Malik/Insta

पिंक कलर के सूट के साथ प्रिया का गोटापट्टी वाला दुपट्टा बेहद खूबसूरत दिख रहा है।

Source: Priya Malik/Insta

उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जो होर्डिंग की है और उसमें लिखा है 'बेबी बक्शी बेबी शावर'।

Source: Priya Malik/Insta

प्रिया मलिक की डिलीवरी अप्रैल में होने वाली है।

Source: Priya Malik/Insta

उनका आठवां महीना चल रहा है और हाल ही में उनकी गोदभराई की रस्म हुई।

Source: Priya Malik/Insta

‘भूल भुलैया 2’ से ‘अधूरा’ तक, OTT पर देखें रोंगटे खड़े करने वाली फिल्में और वेब सीरीज