Apr 03, 2024
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मिया छोटे मिया' इसी महीने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Source: @therealprithvi/Insta
इसी फिल्म में एक और एक्टर हैं जो इस वक्त सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक सीन के लिए 3 दिन तक कुछ नहीं खाया।
ये कोई और नहीं बल्कि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कलाकारों में से एक पृथ्वीराज सुकुमारन हैं जो 'बड़े मिया छोटे मिया' में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
अपनी दमदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीतने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन इस वक्त हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'अदुजीवितम: द गोट लाइफ' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में उनके ट्रांसफॉर्मेंशन की खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म के लिए अभिनेता ने करीब 31 किलो वजन कम किया है।
'अदुजीवितम: द गोट लाइफ' के सिनेमेटोग्राफर सुनील केएस ने अपने एक इंटरव्यू में पृथ्वीराज सुकुमारन की कड़ी मेहनत के बारे में बताया है।
उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि, एक नेकेड सीन को शूट करने के लिए पृथ्वीराज 3 दिन तक भूखे रहे। यहां तक कि शूटिंग के एक दिन पहले उन्होंने पानी तक नहीं पिया था।
इस सीन के लिए पृथ्वीराज को कुर्सी पर बैठाकर लोकेशन तक ले जाया गया। उन्हें दो लोगों ने कुर्सी से उठाकर खड़ा किया तब जातकर उन्होंने शॉट दिया। यहां तक कि शरीर से बचे पानी को निकालने के लिए उन्होंने 30 एमएम वोडका भी पिया था।
कृति सेनन का दिखा स्टनिंग लुक, तस्वीरों पर हार जाएंगे दिल!