May 25, 2024

6 साल तक बॉलीवुड से गायब रहीं Preity Zinta? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Archana Keshri

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं प्रीति जिंटा लंबे अरसे से बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई दी है। आखिरी बार वह साल 2018 में फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' में नजर आईं थीं।

Source: realpz/instagram

हालांकि फिलहाल प्रीति जिंटा फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग कर रही हैं। यह फिल्म साल 2025 की शुरुआत में रिलीज होने वाली है।

Source: realpz/instagram

ये फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बन रही है। इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में दिखने वाले हैं। लगभग 6 साल बाद प्रीति इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं।

Source: realpz/instagram

ऐसे में जब डीडी इंडिया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस से पूछा कि उन्हें अपनी अगली फिल्म करने में इतना समय क्यों लगा तो एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से ब्रेक लेने की वजह बताई।

Source: realpz/instagram

एक्ट्रेस ने कहा, "मैं फिल्म नहीं करना चाहती थी। मैं अपने बिजनेस पर फोकस कर रही थी। मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहती थी।"

Source: realpz/instagram

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "लोग ये भूल जाते हैं कि महिलाओं के लिए एक एक्टर के तौर पर क्राफ्ट जरूरी होता है, लेकिन एक बायोलॉजिकल क्लॉक भी होता है। इसलिए मैंने कभी भी इंडस्ट्री में किसी को डेट नहीं किया।"

Source: realpz/instagram

प्रीति ने कहा, "मुद्दे की बात यह थी कि मुझे भी अपना परिवार बनना था। एक एक्टर के रूप में कई जिंदगियां जीना सही है, लेकिन आपको अपनी खुद की जिंदगी भूलनी नहीं चाहिए।"

Source: realpz/instagram

एक्ट्रेस ने बताया, "मैं अपना बच्चा चाहती थी। मैं बिजनेस को लेकर बहुत एक्साइटेड थी, क्योंकि यह थोड़ा अलग था। मगर सबसे ज्यादा मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देना चाहती थी।"

Source: realpz/instagram

प्रीति ने यह भी बताया कि उन्होंने पिछले छह सालों में बहुत सारी स्क्रिप्ट पढ़ी, लेकिन उन्हें लाहौर 1947 जितनी एक्साइटिंग और इंपॉर्टेंट कोई स्क्रिप्ट नहीं लगी। आपको बता दें कि इस पीरियड ड्रामा का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया है।

Source: realpz/instagram

55 साल की भाग्यश्री का लेडी बॉस लुक वायरल