'प्रीतम सिंह जिंटा नहीं मेरा नाम', प्रीति जिंटा ने नाम को लेकर क्यों दी सफाई?

Dec 14, 2023 Rahul Yadav

Photos- Preity Zinta/ Insta

प्रीति जिंटा ने अपने नाम को लेकर सफाई दी है। उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि उनका नाम प्रीतम सिंह जिंटा नहीं है।

एक्ट्रेस ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ऐसे में चलिए जानते हैं उन्होंने अब अपने नाम को लेकर ये सफाई क्यों दी है।

दरअसल, प्रीति जिंटा और बॉबी देओल अच्छे दोस्त हैं। इसी दोस्ती के दौरान 'एनिमल' एक्टर ने ऐसा नाम दे दिया था, जो आज भी एक्ट्रेस का पीछा नहीं छोड़ पाया है। 

प्रीति जिंटा ने को बॉबी देओल मजाक में प्रीतम सिंह जिंटा बुलाते थे। तब से लोगों को लगा था कि ये उनका असली नाम है, जो कि एक्ट्रेस के मुताबिक गलत है।

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'आज जब उन्होंने एक मीडिया आर्टिकल में अपना नाम प्रीतम सिंह जिंटा पढ़ा तो उनसे नहीं रहा गया और उन्हें इसे फेक न्यूज बताया है।'

प्रीति जिंटा ने बताया, 'सोल्जर के सेट पर बॉबी देओल उन्हें मजाक में प्रीतम सिंह बुलाते थे। फिल्म हिट हो गई और उनकी दोस्ती गहरी हो गई थी।' वहीं, उनके नाम के साथ प्रीतम सिंह भी चिपक गया था। 

एक्ट्रेस कहती हैं कि ये नाम उनका अब तक पीछा नहीं छोड़ रहा है और अब वो सफाई दे देकर थक चुकी हैं। वो बताती हैं कि उनका असली नाम प्रीति जिंटा है।

प्रीति ये भी कहती हैं कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद कभी भी अपना नाम नहीं बदला। उन्होंने सफाई देने के बाद मीडिया से उम्मीद जताई कि अब इस गलती को ठीक कर लिया जाएगा।