प्रेग्नेंट बिपाशा बसु की हुई गोद भराई, देसी लुक से लूटा फैंस का दिल

Source: bipashabasu/insta

Sep 09, 2022

Priya Sinha

Source: bipashabasu/insta

प्रेग्नेंसी फेज

एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को जमकर एंजॉय कर रही हैं।

Source: bipashabasu/insta

गोद भराई की रस्म

बिपाशा बसु अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमिस्टर में हैं और ऐसे में उनकी मां ने अपनी बेटी के लिए गोद भराई की रस्म रखी।

Source: bipashabasu/insta

बंगाली रीति रिवाज

बिपाशा बंगाली हैं इसलिए गोद भराई की पूरी रस्म बंगाली रीति रिवाज में हुई जिसे शाध की रस्म भी कहा जाता है। इस रस्म को गर्भवती महिला के परिजन अपनी बेटी के लिए रखते हैं।

Source: bipashabasu/insta

देसी लुक

इस रस्म के लिए बिपाशा ने गुलाबी रंग की साड़ी को कैरी किया है जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Source: bipashabasu/insta

बिंदी और सिंदूर

माथे पर बिंदी और सिंदूर बिपाशा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

Source: bipashabasu/insta

एक-दूसरे के प्यार में डूबे बिपाशा-करण

रस्म के बाद बिपाशा-करण ने प्यारा सा फोटोशूट भी कराया है जिसमें वे एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।

Source: bipashabasu/insta

क्यूट अंदाज

बिपाशा-करण ने यहां बेबी बंप पर हाथ रखकर क्यूट अंदाज में कई तस्वीरें भी क्लिक करवाई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

प्रेग्नेंसी में फैशन गोल्स सेट करती आलिया भट्ट