Feb 19, 2025

परिवार के बिना अपनी शादी में बहुत खुश नजर आए प्रतीक बब्बर, जमकर किया डांस

Gunjan Sharma

मगर उनकी शादी में बब्बर परिवार से कोई शामिल नहीं हुआ।

Source: PriyaBanerjee/Insta

हालांकि प्रतीक अपनी शादी में काफी खुश नजर आ रहे हैं और एन्जॉय भी करते दिख रहे हैं।

Source: PriyaBanerjee/Insta

प्रिया बनर्जी ने शादी की कई तस्वीर शेयर की हैं, जिनमें सभी काफी खुश दिख रहे हैं।

Source: PriyaBanerjee/Insta

प्रतीक के दोस्त वीर दास भी इस शादी क हिस्सा बने थे।

Source: PriyaBanerjee/Insta

प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर को भी अपनी शादी में नहीं बुलाया।

Source: PriyaBanerjee/Insta

प्रिया ने मेहंदी के फंक्शन की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें दोनों काफी क्लोज नजर आ रहे हैं।

Source: PriyaBanerjee/Insta

कई तस्वीरों में दोनों लिपलॉक करते दिख रहे हैं।

Source: PriyaBanerjee/Insta

ये हैं पाकिस्तान की सबसे अमीर अभिनेत्रियां, कमाई जान हो जाएंगे हैरान!