Mar 23, 2023Suneet Kumar Singh

Source: @AadhiPinisetty/insta

जानिए कौन हैं साउथ फिल्मों के इन 7 खूंखार खलनायकों की खूबसूरत पत्नियां

प्रकाश राज की पत्नी का नाम पोनी वर्मा है। पोनी से एक्टर ने साल 2010 में शादी की थी। प्रकाश राज की पहली शादी 1994 में ललिता कुमारी संग हुई थी। 2004 में दोनों का तलाक हो गया।

Source: @prakashraj/instagram

Source: @prakashraj/instagram

साउथ फिल्मों में अपनी खलनायकी से दर्शकों के मन में नफरत पैदा कर देने वाले सयाजी शिंदे ने वंदना शिंदे से शादी की है।

Source: @sayajishinde/fb

साउथ के सुपरस्टार खलनायक जगपति बाबू की पत्नी का नाम लक्ष्मी है। दोनों के दो बच्चे हैं।

Source: Social Media

साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी खलनायकी से हर किसी को डराने वाले Aadhi Pinisetty ने एक्ट्रेस निक्की गलरानी से ब्याह रचाया है।

Source: @AadhiPinisetty/insta

साउथ फिल्मों के सबसे चर्चित खलनायकों में से एक नास्सर की पत्नी का नाम कमीला है।

Source: @nassar/insta

मुकेश ऋषि की पत्नी हैं केशनी। दोनों अकसर फिल्मी पार्टियों में साथ नजर आते हैं।

Source: Colors TV