Feb 24, 2025
एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली 25 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक के शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
Source: @Prajakta Koli/Insta
एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं और वह सोशल मीडिया पर इसकी झलक फैंस को भी दिखा रही हैं।
Source: @Prajakta Koli/Insta
हाल ही में उन्होंने मेंहदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की थीं और अब उन्होंने कुछ नई फोटोज पोस्ट की हैं।
Source: @Prajakta Koli/Insta
दरअसल, मेंहदी सेरेमनी के बाद एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का लहंगा पहन वृषांक के साथ फोटोशूट कराया है।
Source: @Prajakta Koli/Insta
कुछ तस्वीरों में प्राजक्ता अपने होने वाले पति वृषांक संग रोमांटिक होते हुए भी नजर आ रही हैं।
Source: @Prajakta Koli/Insta
अपने इस खास दिन पर उन्होंने अनीता डोंगरे की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Source: @Prajakta Koli/Insta
बता दें कि प्राजक्ता और वृषांक एक-दूसरे को 13 साल से डेट कर रहे हैं और इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने भारती के पॉडकास्ट में किया था।
Source: @Prajakta Koli/Insta
‘कॉन्ट्रैक्चुअल रिलेशनशिप है’, पवन सिंह संग रिश्ते पर अक्षरा सिंह का खुलासा