Feb 24, 2025

प्राजक्ता कोली ने शेयर की प्री-वेडिंग सेरेमनी की नई तस्वीरें, मंगेतर संग हुईं रोमांटिक

Rajshree Verma

एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली 25 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक के शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।

Source: @Prajakta Koli/Insta

एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं और वह सोशल मीडिया पर इसकी झलक फैंस को भी दिखा रही हैं।

Source: @Prajakta Koli/Insta

हाल ही में उन्होंने मेंहदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की थीं और अब उन्होंने कुछ नई फोटोज पोस्ट की हैं।

Source: @Prajakta Koli/Insta

दरअसल, मेंहदी सेरेमनी के बाद एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का लहंगा पहन वृषांक के साथ फोटोशूट कराया है।

Source: @Prajakta Koli/Insta

कुछ तस्वीरों में प्राजक्ता अपने होने वाले पति वृषांक संग रोमांटिक होते हुए भी नजर आ रही हैं।

Source: @Prajakta Koli/Insta

अपने इस खास दिन पर उन्होंने अनीता डोंगरे की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Source: @Prajakta Koli/Insta

बता दें कि प्राजक्ता और वृषांक एक-दूसरे को 13 साल से डेट कर रहे हैं और इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने भारती के पॉडकास्ट में किया था।

Source: @Prajakta Koli/Insta

‘कॉन्ट्रैक्चुअल रिलेशनशिप है’, पवन सिंह संग रिश्ते पर अक्षरा सिंह का खुलासा