Jul 12, 2023 Vivek Yadav
Source: Salaar/FB
Source: Salaar/FB
प्रभास की अगली फिल्म सालार है। अभिनेता ने इस फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज की है। ऐसे में जानते हैं प्रभास समेत बाकी के स्टार्स के फीस के बारे में।
Source: Salaar/FB
हाला ही में रिलीज हुए सालार के टीजर को देखकर पता चलता है कि ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।
Source: Hombale Films/FB
सालार के डायरेक्टर 'प्रशांत नील' हैं जिन्होंने केजीएफ को डायरेक्ट किया था। सालार करीब 200 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है।
Source: Salaar/FB
ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Source: Salaar/FB
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, प्रभास ने सालार के लिए करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं।
Source: Shruti Haasan/FB
सालार में श्रुति हासन 'आद्या' की भूमिका में हैं। एक्ट्रेस को लेकर खबर है कि, उन्होंने करीब 8 करोड़ रुपये फीस ली है।
Source: Jaggu Bhai/FB
साउथ स्टार जगपति बाबू भी सालार में हैं। उन्हें करीब 4 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।
Source: Hombale Films/FB
पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म खलनायक 'वर्धारज मन्नार' बने हैं। जिसके लिए उन्हें भी तकरीबन 4 करोड़ रुपये फीस मिली है।