Feb 03, 2024

जिंदा हैं पूनम पांडेय, इस वैक्सीन की जागरुकता के लिए फैलाई अपनी मौत की अफवाह

Archana Keshri

बीते दिन एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडेय की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था। खबर दी गई थी कि पूनम पांडेय की सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हो गई है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया है कि वह जिंदा हैं।

Source: poonampandeyreal/instagram

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह ठीक हैं और उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ऐसा किया है।

Source: poonampandeyreal/instagram

उन्होंने कहा, "मैं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित नहीं, लेकिन दुख की बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है, जिन्हें इस बीमारी के बारे में जानकारी नहीं थी।"

Source: poonampandeyreal/instagram

एक्ट्रेस ने कहा कि अन्य कैंसर के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है। इसकी रोकथाम के लिए HPV वैक्सीन और कुछ टेस्ट की जरूरत होती है।

Source: poonampandeyreal/instagram

बता दें, महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके केस भारत में हर साल बढ़ रहे हैं। लेकिन आज भी महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता की काफी कमी है।

Source: poonampandeyreal/instagram

सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के गर्भाशय में कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है। यह कैंसर HPV (Human Papillomavirus)वायरस के कारण होता है। यह वायरस यौन संबंध से फैलता है।

Source: poonampandeyreal/instagram

लेकिन अगर सही समय पर HPV वैक्सीन लगाई जाए तो इस कैंसर से काफी हद तक बचाव संभव है। हालांकि, सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने का फायदा 9 से 14 वर्ष के अंदर सबसे ज्यादा होता है।

Source: poonampandeyreal/instagram

इस उम्र में टीकाकरण से भविष्य में सर्वाइकल कैंसर का खतरा काफी कम हो जाएगा। एक्स्पर्ट्स के अनुसार, HPV वैक्सीन लगवाने का सबसे अधिक फायदा तभी है जब आप सेक्शुअली एक्टिव न हों।

Source: poonampandeyreal/instagram

‘शार्क’ अमन गुप्ता की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, जानिए कौन है उनकी पत्नी