पूनम पांडे को शादी में मिला दर्द, सालभर में ले लिया था तलाक

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर के कारण निधन हो गया। पूनम के ऑफिशिअल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है।

पूनम की मौत की खबर सुनकर हर कोई सदमे में है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मी पूनम अपने बोल्ड वीडियोज और तस्वीरों की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती थीं।

2011 में उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल से पहले एक वीडियो मैसेज शेयर किया था जिसमें उन्होंने वादा किया था कि अगर भारत फाइनल मैच जीतता है तो वह अपने कपड़े उतार देंगी। इस दावे से वह पहली बार विवादों में आईं थीं।

पूनम ने सैम बॉम्बे से शादी कर के भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। सैम बॉम्बे फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूनम पांडेय और सैम की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी और फिर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे।

पूनम और सैम ने एक-दूसरे को ढाई साल तक डेट किया था। इसके बाद दोनों ने 10 सितंबर 2020 को सीक्रेट वेडिंग की थी। हालांकि उनकी शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और जल्द ही दोनों का तलाक हो गया।

शादी के महज 12-13 दिन बाद दोनों के बीच इतना झगड़ा हुआ था कि सैम को जेल की हवा खानी पड़ी। पूनम ने अपने पति सैम पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

पूनम ने गोवा में सैप के खिलाफ केस दर्ज कराया था जिसके बाद गोवा पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने सैम को रिहा कर दिया था और पूनम ने भी अपनी शिकायत को वापस ले लिया था।