Apr 29, 2025

पूजा हेगड़े ने पहनी 70 साल पुरानी साड़ी, दादी की यादों में खो गईं

ashutosh-rai

अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने हाल ही में अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिसमें वे एक 70 साल पुरानी पारंपरिक कांजीवरम साड़ी में नजर आईं।

हरे रंग की ये सिल्क साड़ी न सिर्फ उनकी खूबसूरती को और निखार रही थी, बल्कि उनके लिए भावनात्मक यादों का एक पुल भी बन गई।

पूजा ने इस लुक के साथ लिखा, "विंटेज अलमारी से निकली एक 70 साल पुरानी शानदार साड़ी..."

उन्होंने बताया कि इस साड़ी को पहनते ही उन्हें अपनी ‘अज्जी’ यानी दादी की यादें ताजा हो गईं, जो कांजीवरम साड़ी पहनकर पूरे घर में सजी-धजी घूमती थीं।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "घर में जब किसी शादी की तैयारी होती थी, तो मल्लिगे (मोगरे) के फूलों की ताजी खुशबू हर कोने में फैली होती थी।"

इसके साथ ही उन्होंने पहली बारिश के बाद की गीली मंगलोरी मिट्टी की खुशबू को भी याद किया और लिखा - "सबसे साधारण चीजों में जो सुंदरता होती है, वह बस अनमोल होती है।"

पूजा हेगड़े की ये तस्वीरें और उनकी भावनाएं फैंस के दिलों को छू गईं हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो पूजा जल्द ही अभिनेता सूर्या के साथ फिल्म ‘Retro’ में नजर आने वाली हैं।

‘2 मिनट में हां कर दिया था’, ‘मैं हूं ना’ में सुनील शेट्टी ऐसे बने थे राघवन