Source:@hegdepooja/Insta

Pooja Hegde Birthday: फेस्टिव सीजन में पूजा हेगड़े के इन लुक्स को करें ट्राय

Oct 13, 2022

rituraj

Source:@hegdepooja/Insta

येलो शरारा सूट

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन पूजा के इस येलो शरारा सूट को आप ट्राय कर सकती हैं। कानों में बड़े बड़े ईयररिंग्स के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है। 

Source:@hegdepooja/Insta

मैक्सी स्टाइल सूट

अगर आप मैक्सी स्टाइल सूट कैरी करना पसंद करती हैं तो आप पूजा की तरह इस सूट को ट्राय कर सकती हैं। 

Source:@hegdepooja/Insta

सिल्क साड़ी

अगर आप साड़ी कैरी करना पसंद करती हैं तो आप सिल्क या शिफॉन की प्लेन साड़ी को गोल गले और रैग्लान स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Source:@hegdepooja/Insta

लहंगा-चोली

इस फेस्टिव सीजन पूजा का ये ऑफ व्हाइट लहंगा-चोली लुक आपको दे सकता है अट्रैक्टिव स्टाइल।

Source:@hegdepooja/Insta

साड़ी स्टाइल

एलिगेंट एंड क्लासी लुक के लिए आप पूजा की तरह इस साड़ी को जरूर ट्राय करें।

Source:@hegdepooja/Insta

ऑफ व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी

पूजा फैशनिस्टा हैं। उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीमअप किया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

मां बनते ही टीवी इंडस्ट्री से इन 6 टॉप एक्ट्रेसेस ने लिया ब्रेक