Apr 28, 2023Vivek Yadav
Source:@aishwaryaraibachchan_arb/Insta
पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में साउथ स्टार विक्रम और बॉलीवुड सुपरस्टार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन संग कई कलाकार अहम भूमिका में हैं। ऐसे में जानते हैं इन एक्टरों ने कितनी फीस ली।
Source:@the_real_chiyaan/Insta
चियान विक्रम: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता ने 12 करोड़ रुपये लिए हैं।
Source:@the_real_chiyaan/Insta
ऐश्वर्या राय बच्चन: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर खबर है कि उन्होंने 10 करोड़ रुपये चार्च किये हैं।
Source:@aishwaryaraibachchan_arb/Insta
तृषा कृष्णन: PS 2 में तृषा कृष्णन 'कुंदवई' का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
Source:@trishakrishnan/Insta
शोभिता धुलिपाला: एक्ट्रेस को 2.5 करोड़ रुपये मिले हैं।
Source:@sobhitad/Insta
ऐश्वर्या लिक्ष्मी: इस फिल्म में एक्ट्रेस 'पूंगुझली' के रोल में नजर आएंगी। उन्हें 1.5 करोड़ रुपए मिले हैं।
Source:@aishu__/Insta
जयम रवि: PS 2 में जयम रवि 'अरुलमोझी वर्मन' की भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें इसके लिए 3 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।
Source:@jayamravi_official/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें