Feb 20, 2023Vivek Yadav
Source:@kartikaaryan/Insta
बॉलीवुड के कई सेलेब्स ऐसे हैं जिनका ट्रैफिक पुलिस चालान काट चुकी है। आईए जानते हैं इनमें कौन-कौन शामिल है।
Source:@kartikaaryan/Insta
कार्तिक आर्यन
नो-पार्किंग जोन में कार को पार्क करने के चलते कार्तिक आर्यन की कार का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा था।
Source:@kartikaaryan/Insta
टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी
कुछ वक्त पहले तक एक-दूसरे को डेट कर रहे दिशा और टाइगर का भी मुंबई पुलिस चालान काट चुकी है। दोनों को लॉकडाउन में पुलिस ने घूमते हुए पकड़ा था।
Source:@tigerjackieshroff/Insta
वरुण धवन
ट्रैफिक पुलिस वरुण धवन का भी चालान काट चुकी है।
Source:@varundvn/Insta
कुणाल खेमू
कुणाल खेमू का मुंबई पुलिस ने चालान तब काटा था जब उनका सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ। जिसमें वो बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आए थे।
Source:@kunalkemmu/Insta
विवेक ओबेरॉय
इस लिस्ट में विवेक ओबेरॉय का भी नाम शामिल है। उनका भी पुलिस चालान काट चुकी है।
Source:@vivekoberoi/Insta